रैकी करने के लिए ले रखा था किराए का कमरा,सभी सदस्य पकडाए
इंदौर। तेजाजी नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र में सूने मकानों में रैकी कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाली गैंग को पुलिस ने पकड़ लिया है। गैंग के सभी सदस्य उत्तरप्रदेश के बिजनौर के रहने वाले है। सूने मकानों की रैकी करने के लिए गैंग ने यंहा किराए का मकान ले रखा था। चोरी के माल को इंदौर में बेचकर गैंग के सभी सदस्य बिजनौर लौट जाते थे। सात आठ महिने बाद गैंग फिर इंदौर आती थी और पुन: वारदात करने के लिए जुट जाती थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से &1 लाख रूपए से अधिक का मश्रुका बरामद किया है।
डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना ने बताया कि शहर में लूट और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता और एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के नेतृत्व में लगातार टीमें काम कर रही हैं। अभी हाल ही में तेजाजी नगर थाने में फरियादियों राजकुमार पिता बद्रीप्रसाद निवासी लैट नंबर &10 पीस पाइंट लिंबोदो एंव घनश्याम दास पिता गोविंद सोमानी निवासी 104 सिल्वर स्प्रिंग फेस बायपास रोड व विजय पिता जयनारायण निवासी 125 वी सूरज विहार कालोनी लिंबोदी ने शिकायत करते हुए बातया कि अज्ञात बदमाशों ने उनके घरों का ताला तोडक़र घर में दाखिल हुए और घरों में रखे सोने चांदी के आभूषण एंव नकदी चुराकर फरार हो गए। इस पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। बदमाशों की धरपकड़ के लिए एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें एसीपी आशीष पटेल व तेजाजी नगर थाना प्रभारी (आईपीएस)करणदीप सिंह भी शामिल थे। टीम ने पड़ताल शुरू की तो चौकाने वाली बातें सामने आई और अफसरों को पता चला कि उत्तर प्रदेश की गैंग इंदौर में आकर सूने मकानों को निशाना बनाती है और मकान से उड़ाए गए माल को इंदौर में ही बेचकर पुन: लौट जाती है। इस पर मुखबिरों को काम पर लगाया गया और तभी पुलिस को तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली गैंग के सदस्यों का सुराग लगा इस पर पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर गैंग के सदस्य मेहबूब पिता अब्दुल हमीद निावसी दौलताबाद बिजनौर उत्तरप्रदेश हाल मुकाम नायता मुंडला,मोह मद रियाज पिता मोह मद यासीन निवासी सदर,मोह मद सलमानपिता मेहबूब निवासी सदर और हीना निवासी सदर को गिर तार किया। गिर त में आए बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि थाना क्षेत्र में कपड़े बेचने के बहाने वे सूने मकानों की रैकी करते थे और फिर रात्रि में टारगेट किए गए मकानों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण, दस मोबाइल फोन, एक लेपटाप व नगदी रूपए कुल &1 लाख 10 हजार 250 रूपए का मश्रुका बरामद किया। पुलिस गिर त में आई गैंग से अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।
हीना बेचने का करती थी काम
डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि चुराए गए आभूषणों को बेचने का काम गैंग की सदस्य हीना करती थी। वो शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में जाकर ये माल सस्ते दाम में बेच देती थी। महिला होने पर उस पर किसी को शंका ना हो इसलिए गैंग के पुरूष सदस्य उसे आगे करते थे। अब पुलिस चोरी का माल खरीदने वाले सुनारों को भी इस मामले में मुलजिम बनाऐगी।
इंदौर
चोरी का माल बेचकर लौट जाते थे बिजनौर
- 27 May 2024