इंदौर। क्राइम ब्रांच ने चोरी की योजना बनाते चार बदमाशों को दबौचा है। आरोपियों से चार चोरी के वाहन भी जब्त किए गए हैं। एक आरोपी स्थाई वारंटी है जो पास्को एक्ट में फरार था। इनसे कई वारदातों का सुराग मिलने की संभावना है।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रावजी बाजार क्षेत्र में चार संदिग्ध चोरी करने की योजना बना रहे हैं। टीम ने रावजी बाजार पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर वैभव गोटे उर्फ विक्की पिता राजेन्द्र गोटे,चौईथराम मल्टी ,प्रदीप उर्फ जट्टू मण्डलोई पिता गोपाल,चौईथराम मल्टी स्थाई पता जुग्गन नगर खजराना ,योगेश घनगोरे उर्फ साईराम पिता नंदराम,तेजपुर आईडिया मल्टी और राजाबाबू दांगी पिता रुपसिहं ,विदिशा हाल मुकाम -डांक बंगला के पास,पीथमपुर को पकड़ा। इनके कब्जे से चोरी करने के औजार , सामान जप्त हुए है तथा आरोपियो ने रावजी बाजार क्षेत्र में चोरी की योजना बनाना कबूल किया। आरोपियों के पास से चार एक्टिवा भी बरामद हुई है। ये गाडिय़ां आरोपियों ने भंवरकुआ,सेंट्रल कोतवाली,जूनी इंदौर एवं रावजीबाजार इलाके से चुराई थी। इनसे पूछताछ कर अन्य वारदातों का सुराग लगाया जा रहा है। पकड़े गए आरोपियों में से प्रदीप उर्फ जट्टू मण्डलोई पिता गोपाल थाना खजराना में दर्ज धारा 363/366/376(2) एन भादवि एंव 5/6 पास्को एक्ट में कोर्ट से फरार है उसका स्थाई वारंट भी है।
इंदौर
चोरी की योजना बनाते पकड़ाए बदमाश निकले वाहन चोर
- 16 Feb 2022