Highlights

राजस्थान

चार दिन रहेगी 'डेजर्ट फेस्टिवल' की धूम

  • 31 Jan 2023

राजस्थान। जैसलमेर में डेजर्ट फेस्टीवल या मरु महोत्सव में अबकी बार सलीम-सुलेमान का लाइव कॉन्सर्ट होगा। रघु दीक्षित, अतरंगी, अंकित तिवारी, क्षणमुखा, प्रिया और इंडियन आइडल फेम सलमान के लाइव प्रोग्राम भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। वर्ल्ड फेमस मरू महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए आवेदन पत्र 31 जनवरी 2023 तक पर्यटक स्वागत केंद्र जैसलमेर कार्यालय से लिए जा सकते हैं।
ऐतिहासिक, आधुनिक और काल्पनिक थीम पर आधारित इस फेस्टिवल दो फरवरी को औपचारिक शुरुआत पोकरण से होगी। वहीं, डेजर्ट फेस्टीवल का ऑफिशियल शुभारंभ तीन फरवरी को जैसलमेर में होगा।
कोरोना काल के बाद आयोजित किए जा रहे इस फेस्टिवल में सेलिब्रिटी नाइट मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसे भव्य और बेहतर बनाने के लिए जिला कलक्टर टीना डाबी ने पहली बार मरू महोत्सव के आयोजन से एक महीने पहले से ही इसके ज़्यादा से ज़्यादा प्रचार-प्रसार पर ज़ोर दिया है। जिससे यहां आने वाले पर्यटक अपनी ट्रैवलिंग को प्लान कर सकें। जैसलमेर का समृद्ध इतिहास है। पर्यटकों के लिए यहां तमाम जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा। लोग फेस्टिवल देखकर कल्पनाओं को अपनी यादों में संजो कर रखेंगे।
साभार अमर उजाला