Highlights

इंदौर

चार दिवसीय महोस्त्व की शुरुआत

  • 09 Oct 2024

इंदौर। केशरिया जैन गरबा मंच द्वारा मंगलवार को श्री  हंसदास मठ गार्डन में मंगलाचरण से शुरुआत के साथ चार दिवसीय गरबा महोत्सव की शुरूआत हुई  व विषेश प्रस्तुति   हम सब चले श्री सम्मेद शिखरजी, जिसमें उद्घाटन करता  अजीत प्रियंका दोषी ,  वीरेन्द्र  जैन आईआरएस एडिशनल कमिश्नर, नवीन गोधा , आयोजककर्ता संदीप शीतल पहाडिय़ा , मनोज काला (पूर्व पार्षद )  शीतल पहाडिय़ा , ऋतु काला सायोजककर्ता  ज्योति सेठी , प्रीति मोदी  नीलम गोधा , राजकुमार पाटनी , नरेश काला , पवन पटौदी , यश काला , पुष्पेन्द्र जैन विनोद गंगवाल , पवन झांझरी आदि मौजूद रहे।