इंदौर। क्राइम ब्रांच ने बड़वानी के हथियारों के सौदागर को गिरफ्तार कर चार देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राऊ गोल चौराहे के पास एक संदिग्ध अवैध हथियार सप्लाय करने वाला है। टीम ने मुखबिर के बताए स्पाट की घेराबंदी कर कैलाश अछाले निवासी ग्राम चाचरिया, सेंधवा जिला बड़वानी को पकड़ा। आरोपी की तलाशी में उसके पास से चार देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले। इससे पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि ये अवैध हथियार वह कहां से लाया था और किसे सप्लाय करने वाला था। पूछताछ में कई हथियारबाजों के नाम सामने आने की संभावना है।
इंदौर
चार देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद
- 05 Aug 2023