Highlights

फिरोजपुर

चार नशा तस्करों की दो करोड़ 71 लाख रुपये की संपत्ति जब्त

  • 11 Nov 2021

फिरोजपुर (पंजाब)। पंजाब के फिरोजपुर जिले में पुलिस ने नशा तस्करी से बनाई गई सात तस्करों की तीन करोड़ 34 लाख 49 हजार 483 रुपये की संपत्ति को ट्रेस किया है। इसमें से चार तस्करों की दो करोड़ 71 लाख 24 हजार 483 रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है। तीन मामले विचाराधीन हैं। यह जानकारी एसएसपी हरमनदीप सिंह ने दी है।
एसएसपी ने बताया कि चार तस्करों ने नशे से दो करोड़ 71 लाख 24 हजार 483 रुपये की संपत्ति बनाई है, इनमें पांच कनाल 12 मरले जमीन, छह रिहाइशी मकान, चार दुकानें, एक सर्विस स्टेशन व चार बैंक खाते शामिल हैं। जबकि बाकी के तीन तस्करों में से एक तस्कर की दो लाख 43 हजार 400 रुपये की संपत्ति है, इसमें पांच कनाल 12 मरले जमीन शामिल है। दो अन्य तस्करों की 63 लाख 25 हजार रुपये की संपत्ति है, इसमें दो मकान और एक बाइक शामिल है। इन्हें जल्द जब्त किया जाएगा। 
पुलिस ने गांव शेरखां में सुबह दबिश दी। यहां प्रत्येक घरों की तलाशी ली गई। पुलिस के आने की भनक लगते ही चिट्टे की तस्करी करने वाले आरोपी वहां से फरार हो गए। घरों में सिर्फ महिलाएं थीं। पुलिस ने प्रत्येक घर की तलाशी ली लेकिन यहां से पुलिस को कुछ नहीं मिला है। मालूम हो कि गांव बजीदपुर में एक व्यक्ति ने सरेआम चिट्टा बिकने का वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। उसके बाद पुलिस ने नशा तस्करों को पकड़ने की मुहिम तेज की है।