Highlights

इंदौर

चोरो ने किया पुलिस कस्टडी में हंगामा:रस्सी गले में फंसाई

  • 19 Jan 2024

इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने चोरी के मामले में खुलासा करते हुए तीन चोरो को पकड़ा। गुरूवार को इस मामले में जोन 2 के डीसीपी ने पलासिया पुलिस कंट्रोल रूम में खुलासा कर रही थी। यहां चोरो ने खुद को निर्दोष बताते हुए हंगामा कर दिया। एक चोर ने गले में रस्सी डालते हुए जान देने की बात कही। उनका कहना था कि पुलिस ने उन्हें झूठा फंसाया है। हालाकि हंगामा करने वाले बदमाशो पर पूर्व में भी अपराध दर्ज है।
लसूडिया पुलिस ने लाखो रुपए की चोरी के मामले में प्रवीण गुडिया निवासी ढाबली काकड,लोकेश सिंह चौहान और रविन्द्र मंडलोई नाम के आरोपियों को पकड़ा। गुरूवार को डीसीपी अभिषेक आंनद ने मामले में खुलासा किया। इधर एक आरोपी ने गले में रस्सी बाधंकर सुसाइड का प्रयास किया। जिसे लसूडिया थाने के सिपाही ओर अन्य सिपाहीयो ने पकड़ा। आरोपियों का कहना था कि पुलिस ने उन्हें जबरन फंसाया है। अफसरों के मुताबिक आरोपियों पर पहले के केस दर्ज है। पुलिस के मुताबिक अभी की चोरियों में आरोपियों से करीब 5 लाख का माल जब्त किया गया है।