इंदौर। पुलिस के प्रयासों के बाद भी चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग रहा है। तीन मकानों पर चोरों पर धावा बोलकर वहां से नकदी और जेवरात सहित लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया।
द्वारकापुरी पुलिस को फरियादी रेखा साहू निवासी विदुर नगर ने बताया कि उनके घर से हार, दो मंगलसूत्र, झुमकी, झाले, अंगूठी, पायल, चांदी की तीन चूडिय़ां, करधोना, चांदी के चार गुच्छे, बिछुड़ी, कपड़े का बंडल सहित 2500 रुपए नकद चुरा ले गए। तीनों मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी प्रकार लसूडिय़ा पुलिस को फरियादी नीरज पिता रामविशाल गुप्ता निवासी प्लेटिनम पेराडाइज ने बताया कि वे परिवार के साथ बाहर गए थे। लौटकर आए तो अलमारी का ताला टूटा पड़ा था। चोर दो कंगन, झुमकी, दो अंगूठी, बैंदी, टीवी ले गए। उधर, दूसरी घटना भी इसी थाना क्षेत्र में हुई। फरियादी ईश्वर पिता लखनसिंह परमार निवासी विज्जू खेड़ी के घर का ताला तोडक़र चोर वहां से मंगलसूत्र, झुमकी, दो नग अंगूठी और नकदी ले गए।
इंदौर
चोरों ने तीन मकानों के ताले चटकाए, नकदी और जेवरात सहित अन्य माल उड़ाया
- 24 Oct 2023