Highlights

मुरैना

चार पुलिसकर्मी निलंबित, खड़े देखते रहने की मिली सजा

  • 28 Sep 2021

मुरैना। सम्राट मिहिर भोज की पोस्टर फाडऩे वाले उपद्रवियों को खड़े देखते रहने वाले पुलिस कर्मियों को आज निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने उनको निलंबित किया है।
दो दिन पहले शहर में एक वर्ग विशेष द्वारा जाम लगा दिया गया था। यह जाम एमएस रोड पर लगाया गया था। जाम के दौरान उपद्रवियों ने सड़क के किनारे लगे सम्राट मिहिर भोज के पोस्टरों को फाड़ दिया था। इसके साथ ही उपद्रवियों ने दूसरे समाज के बारे में भद्दे कमेंट किए थे। यह सब कोतवाली थाने के दो एएसआई, एक हवलदार व एक आरक्षक के सामने होता रहा तथा वे खड़े देखते रहे। इसलिए पुलिस अधीक्षक ललित शाक्वार ने उन्हें निलंबित कर दिया।
टीआई पर नहीं गिरी गाज
कुछ लोगों का कहना है कि इस मामले में कोतवाली थाना टीआई के खिलाफ भी कार्रवाई की जाना थी। क्योंकि वह भी मौके पर मौजूद थे। लेकिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कोतवाली थाना टीआई बाद में आए तथा उन्हीं के प्रयासों से भीड़ तितर-बितर हुई थी।
इन पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित
जिन चार पुलिसकर्मियों के ऊपर निलंबन की गाज गिरी है। उनमें एएसआई जेपी शर्मा, एएसआई राकेश यादव, हवलदार जयसिंह तथा आरक्षक मुकेश शामिल हैं।
कहते हैं पुलिस अधीकारी
निलंबित किए गए चारों पुलिसकर्मियों का दोष यह है कि जिस समय लोग पोस्टर फाड़ रहे थे, वह पोस्टरों के नीचे खड़े देख रहे थे। उन्होंने उपद्रवियों को खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिसकी वजह से उन्हें निलंबित किया गया है।