Highlights

इंदौर

चार महीने में पुलिस बलात्कार के आरोपी को पकड़ नहीं पाई,  आरोपी फरियादी को ईमेल से लगातार दे रहा धमकी

  • 09 Aug 2021

इंदौर। द्वारकापुरी पुलिस ने एक महिला कि शिकायत परएक युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया था। केस दर्ज हुए को चार महीने हो गए , लेकिन पुलिस ने अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं की। इसके चलते आरोपी हाई कोर्ट तक जमानत के लिए पहुंच गया। लेकिन वहां से भी जमानत नहीं मिली। इधर पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी आरोपी आए दिन ई मेल कर धमका रहा है। परेशान होकर पीडि़ता ने मामले में पश्चिम एसपी को शिकायत की है। दरअसल द्वारकापुरी थाने में 4 महीने पहले राहुल शिंदे निवासी इंद्रेश्वर मार्ग मच्छी बाजार के खिलाफ एक पीडि़ता ने रेप का प्रकरण दर्ज करवाया था। काम के दौरान उनकी पहचान हुई थी बाद में आरोपी ने पीडि़ता को हवस का शिकार बनाया। आमतौर पर महिला संबंधी मामलों में पुलिस तुरंत कार्रवाई करने की बात कहती है लेकिन यहां अब तक आरोपी पकड़ में नहीं आया है। इधर आरोपी ने अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया लेकिन मामले को गंभीर मानते हुए हाईकोर्ट ने राहत देने से इंकार कर दिया।
पहले अश्लील फोटों किए थे वायरल
पूर्व में आरोपी ने पीडि़ता के अश्लील फोटों को वायरल किए थे। इसके बाद अब वह  आए दिन ईमेल पर महिला को धमकी दे रहा है। मामले में आरोपी को पुलिस का जरा भी भय नहीं वह पीडि़ता को डराने के लिए मैसेज भेज रहा है। इससे तंग आकर पीडि़ता ने पश्चिम एसपी महेशचंद्र जैन को आरोपी कि शिकायत की। हालांकि शिकायत किए को भी 2 सप्ताह गुजर गए हैं लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और परिवार को लगातार वह ईमेल कर डरा रहा है।