Highlights

इंदौर

चोरी में कार नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश

  • 02 Oct 2021

इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले निजी कंपनी के मैनेजर के सूने फ्लेट पर कार में बदमाशों ने धावा बोला और हजारों का माल लेकर चंपत हो गए। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है और कार नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक स्कीम 74 में रहने वाले अमित चौपड़ा ने शिकायत की थी कि वे दूसरी मंजिल पर रहते हैं। पहली मंजिल पर नीचे आफिस है और उसके ऊपर का फ्लेट निजी कंपनी के मैनेजर सौरभ सिंह को किराए से दे रखा है। पास में एक कमरा अमित का भी है। मैनेजर सौरभ की मां का देहांत हो जाने के कारण वे लखनऊ गए थे। फ्लेट और कमरे में ताला लगा हुआ था। दोदिन बाद देखा तो उनके फ्लेट और कमरे का ताला टूटा हुआ था। बदमाशों ने पहले फ्लेट में रखा सामान और अलमारी से सोना-चांदी के गहने व रुपये चुराए, इसके बाद बाजू के कमरे में टेबिल पर रखी सोने की अंगूठी चेन और चार हजार नकदी चोरी कर लिए। सौरभ अब भी लखनऊ में हैं, संभवत: उनके घर से करीब सात लाख रुपये की चोरी हुई है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो उसमें चार बदमाश कार से आए और चोरी का सामान ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस इस आधार पर तलाश में जुटी है। उधर, प्रेस काम्पलेक्स स्थित अखबार के दफ्तर से बदमाश टीवी चुरा ले गए। एमआईजी पुलिस ने अजय शर्मा निवासी क्लर्क कॉलोनी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है गया है। पुलिस के अनुसार वारदात ग्लोबल हेराल्ड के आफिस में हुई।