Highlights

इंदौर

चोरों से लाखों के 28 मोबाइल बरामद

  • 17 Aug 2021

इंदौर। दुकानों और बाजार से मोबाइल चुराने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनके पास से 28 मोबाइल बरामद किए। इनकी कीमत 3 लाख 67 हजार रुपये बताई गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साइबर सेल पर लगातार मोबाइल चोरी की शिकायतें आ रही थीं, जिन पर सायबर सेल महू द्वारा टेक्निकल एनालिसिस किया गया तथा एएसपी पुनीत गेहलोद ने गंभीरता से लेते हुए मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह को पकडऩे के निर्देश दिए। किशनगंज पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि कुछ युवक मोबाइल बेचने के लिए घूम रहे हैं। इस पर उपनिरीक्षक ने वेटरनरी कालेज के पास किशनगंज से आरोपित शुभम उर्फ बोस पुत्र बालाराम गोरी निवासी ग्राम माचल थाना बेटमा, सोहेल पुत्र साहीद शाह निवासी ग्राम मोहना माचल थाना बेटमा, समीर पुत्र जिलानी खान निवासी बटेशाह वाली दरगाह के पास ग्राम मोहना थाना बेटमा, शरीफ शाह पुत्र मंजूर शाह निवासी ग्राम मोहना को पकड़ा, जिनसे पूछताछ की गई। आरोपितों ने बताया कि किशनगंज, महू, बडग़ोंदा, मानपुर, राऊ आदि से मोबाइल चोरी करना बताया। इनके पास से विभिन्न कंपनियों के 28 मोबाइल फोन बरामद किए गए है, जिनकी अनुमानित कीमत 3 लाख 67 हजार रुपये है। थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि इनके साथी फरार हैं। पुलिस फरार साथियों तथा चोरी के मोबाइल खरीदने वालों की तलाश कर रही है। आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में उपनिरीक्षक अनिल चाकरे, प्रधान आरक्षक रितेश वर्मा, मोहन देवडा, रवि तिवारी, भरत जाट, गगनजीत का योगदान रहा है।