Highlights

इंदौर

चौराहों पर प्रदूषण कम करने के लिए तैयार की जा रही गाइडलाइन

  • 14 Dec 2021

इंदौर। शहर में वायु गुणवत्ता का स्तर बेहतर करने के लिए जल्द ही शहर के 19 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल की रेड लाइट चालू होने होने वाहनों का इंजन बंद करवाया जाएगा। इसके लिए शहर के अलग-अलग संस्थानों को चौराहे गोद देने के बाद इस व्यवस्था को लागू करने के पहले जिला प्रशासन व निगम द्वारा गाइडलाइन तैयार की जा रही है। इसके संबंध में जल्द निगम के अफसरों की ट्रैफिक व पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अफसरों के साथ बैठक होगी।
इसके बाद चौराहों को गोद लेने वाले संस्थानों की शुक्रवार व शनिवार को बैठक भी होगी। इस व्यवस्था को लागू करने से पहले लो कास्ट सेंसर से चौराहों पर प्रदूषण की मानीटरिंग की जाएगी। मप्र पाल्युशन कंट्रोल बोर्ड के अफसरों के साथ शहर के पांच से छह इंजीनियरिंग कालेजों के माध्यम चौराहे की मानीटरिंग करेंगे। इस प्रक्रिया के तह यह जांचा जाएगा कि मुहिम शुरू करने के पहले चौराहों पर प्रदूषण का स्तर कितना था और इस मुहिम के बाद प्रदूषण में कितनी कमी आई।
चौराहों पर वाहनों के रेड लाइट पर इंजन बंद करवाने के लिए खड़े रहने वाले स्कूल व कालेज के छात्रों के लिए पानी व नाश्ते का इंतजाम भी किया जाएगा। निगम व जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में गाइडलाइन तैयार करने के बाद जल्द ही शहर के चौराहों पर इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। चौराहों पर संस्थानों के साथ ट्रैफिक पुलिस व नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का भी इस कार्य के लिए सहयोग लिया जाएगा। स्वच्छता में लगातार पांचवीं बार नंबर वन आने के बाद अब शहर की हवा सुधारने की कवायद की जा रही है।