Highlights

इंदौर

चालान लेकर घर पहुंच रही ट्रेफिक पुलिस

  • 14 Feb 2022

इंदौर। अभी तक तो गुंडे बदमाशों के घर पुलिस के छापे पडऩे की बात सामने आती थी लेकिन कमिश्नर प्रणाली में ट्राफिक पुलिस बकाया चालान के लिए अब लोगों के घर दबिश दे रही है। ट्रैफिक पुलिस ने रविवार सुबह एक विशेष मुहिम चलाई और 200 ऐसे लोगों के घर पहुंचे जिन्होंने यातायात के नियम तोड़े थे और चालान जमा नहीं कर रहे थे।
पुलिस उपायुक्त ट्रेफिक महेशचंद्र जैन के अनुसार रविवार की सुबह ट्रैफिक पुलिस की टीमों को यह टास्क दिया गया था कि वह बकाया ई चालान जमा करवाने के लिए ऐसे लोगों के घर पहुंचे जिनके चालान बकाया है और वह जमा नहीं कर रहे। रविवार की सुबह पुलिस अमले को घर पर देख कई लोगों की नींद उड़ गई थी। कई लोगों ने जब अपने नाम के चालान देखे तो यह सफाई देने लगे कि उन्हें आज तक चालान नहीं मिले नहीं तो वह खुद थाने आकर जमा कर देते। बहरहाल पुलिस अफसर की मुहिम ने ट्रैफिक पुलिस का राजस्व काफी बढ़ाया है।