Highlights

इंदौर

चिड़ियाघर में नए मेहमान आएंगे

  • 12 Nov 2021

इंदौर। चिड़ियाघर में बहुत ही जल्द नए मेहमान देखने को मिलेंगे दरअसल एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर जू से वाइट पीकॉक मैसूर भेजे जाने हैं।
हालांकि इंदौर जो मैं इस तरह के एक्सचेंज प्रोग्राम कई बार हो चुके हैं अब मैसूर जू प्रबंधन द्वारा इंदौर जो से वाइट पीकॉक की डिमांड की गई थी जिसके चलते इंदौर जो द्वारा उसे एक्सेप्ट कर लिया गया वही वाइट पीकॉक बहुत जल्द मैसूर पहुंचाए जाएंगे वही उनके बदले में मैसूर जू द्वारा भी इंदौर के दर्शकों को 9 प्राणी इंदौर जो में देखने को मिलेंगे लकी जू अथॉरिटी द्वारा अभी कुछ कागजी खानापूर्ति करना बाकी है जिसके बाद ही यह संभव हो पाएगा । 
इंदौर विशु प्रभारी उत्तम यादव ने बताया कि इसके पहले भी कई बार टाइगर व वर्ड्स का हम देश में अलग-अलग जो मैं एक्सचेंज प्रोग्राम कर चुके हैं अब नेशनल जू अथॉरिटी से परमिशन मिलने के बाद मैसूर में भी एक्सचेंज प्रोग्राम किया जाना है जो जल्द ही हो जाएगा ।