Highlights

राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की विधायक पर अचानक शख्स ने चाकू से कर दिया वार

  • 21 Aug 2023

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की विधायक छन्नी चंदू साहू उस वक्त घायल हो गईं जब कथित तौर पर नशे में धुत एक शख्स ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। घटना राजनांदगांव में हुई। आरोपी की पहचान खिलेश्वर के रूप में हुई, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। 
महिला विधायक पर रविवार शाम को दोनगरगांव पुलिस थाने के तहत आने वाले जोधरा गांव में हमला हुआ। खुज्जी सीट से विधायक साहू एक सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लेने पहुंची थीं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, साहू मंच पर बैठी थीं। अनाचक नशे में शख्स चाकू लेकर वहां पहुंच गया और विधायक पर वार कर दिया।  
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साहू को कलाई पर मामूली जख्म हुआ, जिसके बाद उन्होंने छुरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां उनको प्राथमिक उपचार दिया गया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। 
विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने घटना की निंदा की और कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। बीजेपी ने एक बयान में कहा, 'जब सत्ताधारी दल की विधायक सुरक्षित नहीं तो आम लोगों का क्या होगा? यह भूपेश बघेल सरकार की विफलता है। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान