Highlights

रायपुर

छत्तीसगढ़ में माओवादी नेता की हत्या

  • 10 Sep 2024

रायपुर. छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक माओवादी नेता की उसके सहयोगियों ने मिलकर हत्या कर दी. इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह हत्या नक्सलियों के आपसी विवाद का नतीजा है. 
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि यह घटना 6 सितंबर की है. रायपुर से लगभग 130 किलोमीटर दूर कांकेर जिले के परतापुर पुलिस थाना क्षेत्र के मालमपेंटा जंगल में वारदात को अंजाम दिया गया. 
आईजी ने बताया कि राजनांदगांव-कांकेर सीमा पर दक्षिणी बस्तर के माओवादी डिविजन के रहने वाले विज्जा मड़कम की तेलंगाना के माओवादी नेता विजय रेड्डी के निर्देश पर हत्या की गई है. विजय रेड्डी ने ही उसके साथियों के विज्जा की हत्या का ऑर्डर दिया था. रेड्डी ने विज्जा पर संगठन से गद्दारी का आरोप लगाया था. आईजी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर के कई इलाकों में हुई मुठभेड़ के दौरान तेलंगाना, ओड़िशा, महाराष्ट्र और अन्य क्षेत्रों के वरिष्ठ कैडरों की मौत के बाद प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी ग्रुप का शीर्ष नेतृत्व परेशान है. उन्होंने बताया कि नक्सली संगठन अपने सदस्यों पर ही पुलिस मुखबिर होने का संदेह करते हुए वरिष्ठ नेता उन्हें निशाना बना रहे हैं. इससे नक्सली संगठने में अंदरूनी कलह की स्थिति बन गई है. 
साभार आज तक