Highlights

उत्तर-प्रदेश

छत पर कपड़े सूखाने गई लड़की पर बंदरों का हमला

  • 24 Jan 2023

बुलंदशहर. बुलंदशहर में नगर के मोहल्ला गोकुलगंज में छत पर कपड़े सूखाने गई युवती पर बंदरों ने हमला कर दिया। भयभीत युवती छत से पड़ोस के घर में खौलते तेल की कढ़ाही में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। 
सिकंदराबाद के मोहल्ला गोकुलगंज निवासी सगीर ने बताया कि रविवार की शाम उसकी पुत्री खुलूद परवीन छत पर कपड़े सुखाने गई थी। इसी दौरान बंदरों के झुंड ने उसपर हमला कर दिया। इससे भयभीत होकर वह पड़ोसी के घर में चूल्हे पर रखी खौलते तेल की कढ़ाई में गिरकर गंभीर से घायल हो गई। परिजनों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। रविवार की दोपहर क्षेत्र के गांव शहपानी में छत पर धूप सेक रही वृद्धा इंद्रकली की बंदरों के हमले से छत से नीचे गिरकर मौत हो गयी थी। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान