Highlights

इंदौर

छर्रा लगने से बुजुर्ग की मौत, आर्मी की फायरिंग में हुई घटना, मवेशी चराने गया था मृतक

  • 15 Sep 2023

इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र में आने वाली आर्मी की हेमा रेंज में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग हेमा रेंज की तरफ मवेशी चराने गया था।
इस दौरान देर रात तक वह घर नहीं आया। बुजुर्ग के पहले ही सारे मवेशी घर आ गए थे। बुजुर्ग के परिजनों और ग्रामीणों ने उसे ढूंढा तो उसका शव आर्मी की हेमा रेंज के अंदर पड़ा मिला।
दरअसल, ग्राम रीछाबर्डी में रहने वाले अब्दुल कलाम पिता कदर पटेल 63 बुधवार दोपहर से मवेशी चराने आर्मी की हेमा रेंज तरफ गया था। इस दौरान रेंज में आर्मी की फायरिंग चल रही थी।
फायरिंग के दौरान अब्दुल कलाम के राइट लंग्स में छर्रा जा लगा। मौके पर अब्दुल कलाम जख्मी हालत में नीचे गिर गया। मौके पर इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई।
देर रात तक जब कलाम घर नहीं पहुंचा, तो ग्रामीण उसे रेंज तरफ ढूंढने गए इस दौरान रेंज के पास में ही कलाम का शव पड़ा था। जब ग्रामीण उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गुरुवार दोपहर 12 बजे करीब शव का पीएम कर परिजनों को सौंपा गया। मामले में किशनगंज पुलिस का कहना है कि छर्रा लगने से बुजुर्ग की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।