Highlights

लखनऊ

छह आतंकी गिरफ्तार: प्रयागराज से दबोचा गया ओसामा का चाचा

  • 18 Sep 2021

लखनऊ। एटीएस ने हुमैद उर रहमान को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि वह आईएसआई मॉड्यूल का मास्टरमाइंड है और दिल्ली से पकड़े गए ओसामा का चाचा है।
आईएसआई मॉड्यूल के कथित मास्टर माइंड हुमैद उर रहमान को यूपी एटीएस ने शुक्रवार को प्रयागराज से दबोच लिया है। एटीएस के सूत्रों का कहना है कि वह दिल्ली स्पेशल सेल की ओर से की जा रही तफ्तीश में वांछित था। हुमैद उर रहमान दिल्ली से गिरफ्तार ओसामा का चाचा बताया जा रहा है। एटीएस ने हुमैद उर रहमान को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है। 
उधर, इस पूरे मामले में यूपी से जुड़े तथ्यों और यूपी में पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों के बाकी कनेक्शन की जानकारी हासिल करने के लिए आईजी एटीएस जीके गोस्वामी खुद दिल्ली पहुंच गए हैं। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस की रिमांड पर आए संदिग्ध आतंकियों से यूपी एटीएस की टीम पहले से पूछताछ कर रही है। एटीएस की एक टीम गुरुवार को ही दिल्ली पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।