इंदौर। सामान दिलाने के बहाने छह साल की बच्ची का बाइक सवार ने अपहरण कर लिया। बच्ची को रोते हुए देख रहवासियों ने पिता को सूचना की और घर भिजवाया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस अब आरोपी को तलाश रही है।
पुलिस के मुताबिक घटना द्वारकापुरी ए-सेक्टर की है। मोबाइल व्यवसायी की शिकायत पर अज्ञात पर अपहरण का केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया छह वर्षीय बेटी सोमवार रात करीब 9.30 बजे बेटी खेलते हुए घर से डेढ़ सौ मीटर दूर चली गई थी। करीब आधा घंटे के बाद सब्जी वाले ने कॉल कर परिजनों को जानकारी दी, उसे बच्ची रोते हुए मिली थी। पुलिस के मुताबिक बच्ची ने पूछताछ में बताया एक अंकल ने मुझसे कहा तुझे चीज दिलाऊंगा। वह बाइक पर बैठा कर ले गए थे। पुलिस ने आसपास के कैमरों के फुटेज निकाले तो बदमाश बच्ची को ले जाते हुए दिख गया। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि आरोपी की मंशा क्या थी, उसकी तलाश की जा रही है।
इंदौर
छह साल की मासूम का अपहरण, रहवासियों ने बचाया
- 23 Sep 2021