Highlights

इंदौर

छोटी के फोटो वायरल करने को धमकी, बड़ी बहन के साथ छेड़छाड़

  • 04 Apr 2024

इंदौर। भंवरकुआ में रहने वाली दो बहनों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिसमें छोटी बहन से बात नही करने को लेकर रोकने पर बड़ी बहन से भी छेड़छाड़ की गई है। पूरे मामले में बड़ी बहन को धमकाया गया कि दोनो को पत्नी बनाकर साथ में रखेगा। आरोपी पीडि़ता के घर के आसपास भी चक्कर लगाते रहा। पीडि़त बहन ने हिंदूवादियो से मदद मांगी। मामला बुधवार को थाने पहुंचा ओर वर्ग विशेष के युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
भंवरकुआ थाने के टीआई राजकुमार यादव ने खंडवा रोड़ पर रहने वाली 24 साल की छात्रा की शिकायत फरहान पुत्र मोहम्मद इरफान खान निवासी वरगी कॉलोनी रेलवे गेट के पास नरसिंहपुर के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। छात्रा ने बताया कि वह इंदौर में अपनी छोटी बहन के साथ रहती है। यहां दोनो पढ़ाई कर रही है। मोहम्मद इरफान नरसिंहपुर में उनके साथ स्कूल में था। इसलिये वह उसे पहचानती थी। फरवरी माह में वह दोपहर में चोइथराम मंडी की तरफ जा रही थी। तभी रास्ते में इरफान को छोटी बहन को रोकते हुए इरफान को दूर से देखा। जब वह इरफान के पास पहुंची तो बहन वहां से जा चुकी थी। पीडि़ता ने बताया कि यहां इरफान को रोका ओर कहां कि बहन से दूर रहे। इस बात को लेकर इरफान ने विवाद किया। उसने इस दौरान कमर में हाथ डाला ओर बुरी हरकत कहते हुए कहने लगा कि तुम्हारी बहन से तो शादी करूगां। वही तुम्हे भी पत्नी बनाकर साथ रख लूंगा। हमारे धर्म सब जायज है। इसके बाद आरोपी ने गंदी हरकत की ओर पीडि़ता को धक्का दे दिया। इसके बाद पीडि़ता ने कहां कि यह सब बाते अपने परिवार को बताइएगी ओर नरसिंहपुर में उसके परिवार के लोगो से भी बात करेगी। तब इरफान ने पीडि़ता का हाथ पकड़ा ओर कहां कि उसकी बहन के कुछ अश्लील फोटो उसके मोबाइल में है। जिसे वह वायरल कर देगा तो बहन कही की नही रहेगी। इसके बाद वह चले गया इरफान इसके बाद पीडि़ता के घर के आसपास चक्कर लगाने लगा। वह काफी परेशान हो गई। उसने इलाके में रहने वाले कुछ लोगो से मदद मांगी। जो हिंदू संगठन से जुडें थे। इरफान के मामले में हिंदूवादी बुधवार को छात्रा को लेकर थाने पहुंचे ओर मामले में केस दर्ज करवा दिया।