Highlights

उत्तर-प्रदेश

छेड़खानी का विरोध करने पर 10वीं के छात्र की पीट-पीटकर हत्या

  • 29 Aug 2023

प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज में 10वीं की एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वह स्कूल से अपनी चचेरी बहन के साथ लौट रहा था. छात्र की हत्या का आरोप दूसरे समुदाय के कुछ युवकों पर लगा है. बताया जा रहा है की छेड़खानी का विरोध करने पर युवकों ने पीटकर उसे मार डाला. वारदात के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा. फिलहाल, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. 
बता दें कि घटना यमुनापार इलाके के खीरी थाना इलाके की है. जहां बीते सोमवार को स्कूल से अपनी चचेरी बहन के साथ लौट रहे छात्र की हत्या कर दी गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. देर शाम तक हंगामा चलता रहा. बवाल बढ़त देख पुलिस कमिश्नर समेत कई आला अफसर मौके पर पहुंच गए. 
हालांकि, पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि मामला छात्रों के बीच आपसी विवाद का है. लेकिन मृतक की चचेरी बहन ने आरोप लगाया है कि हत्यारोपियों के साथ मिलकर ग्राम प्रधान खीरी ने भी उसे पीटा है. 
मिली जानकारी के मुताबिक, खीरी थाना इलाके के एक गांव का रहने वाला 16 वर्षीय लड़का परमानंद इंटर कॉलेज में 10वीं का छात्र था. इस कॉलेज में उसकी चचेरी बहन कक्षा 9 में पढ़ती है. सोमवार (28 अगस्त) को कॉलेज में किसी बात पर दूसरे समुदाय के छात्रों से उसका विवाद हो गया. लेकिन उस वक्त स्कूल के शिक्षकों ने ही बीच-बचाव कर मामले को शांत कर दिया था. 
दावा किया जा रहा है कि कॉलेज की छुट्टी होने के बाद जब छात्र अपनी चचेरी बहन के साथ घर लौट रहा था तभी रास्ते में कुछ युवकों ने उसकी चचेरी बहन पर कमेंट कर दिया. जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने छात्र पर हमला कर दिया और लकड़ी की फंटी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. हालांकि, पुलिस ने छेड़खानी वाली बात को सिरे से नकार दिया है. 
छात्र की हत्या की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई जिसके बाद छात्र के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़कों पर आ गए. हंगामा बढ़ने पर दुकानें बंद कर दी गईं. देर रात आरोपी प्रधान, नाबालिग हत्यारोपी व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के मुताबिक- तीन लोग हिरासत में लिए गए हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. 
वहीं, डीसीपी यमुनानगर संतोष मीणा का कहना है कि छात्रों का कॉलेज में विवाद हुआ था. इस विवाद में उसके साथ पढ़ने वाले छात्रों ने फंटी से हमला कर दिया. जख्मी छात्र को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छेड़खानी की किसी ने अफवाह फैला दी जो कि गलत है. 
इस बीच लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर देर रात तक कोरांव, शंकरगढ़, नारी-बारी सहित आसपास के थानों को फोर्स जमा रही. घटना से गुस्साए लोगों की पुलिस के आला अधिकारियों से भी धक्का मुक्की हुई. छात्र की हत्या से इलाके में तनाव बना हुआ है, जिसके चलते इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद आज कड़ी सुरक्षा के बीच छात्र का अंतिम संस्कार कराया जाएगा. 
साभार आज तक