इंदौर। मांगलिया रेलवे स्टेशन के पास पति के साथ खड़ी एक महिला के साथ आरोपियों ने छेड़छाड़ कर दी। जब फरियादी युवक ने इस घटना का विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर लात घूसों और डंडे से हमला कर घायल कर दिया। लसूडिय़ा पुलिस के मुताबिक केताप शेख निवासी मांगलिया की रिपोर्ट पर आरोपी समीर परिहार और उसके साथी पर केस दर्ज किय गया। घटना मांगलिया रेलवे स्टेशन नट बोल्ट चौराहा के समीप हुई। युवक ने बताया कि मैं अपनी गुरू बहन को छोडऩे उसके घर गया था। वापस आते समय मांगलिया रेल स्टेशन के पास आरोपी समीर और उसके कुछ दोस्त किसी महिला के साथ छेड़छाड़ और उसके पति से विवाद कर रहे थे। मैं बोला कि तुम इनको क्यों परेशान कर रहे हो इसी बात पर से आरोपियों ने गालियां दी और जमकर लात घूसों से पीटा। डंडे से भी मारपीट की।
बुरी नीयत से पकड़ा हाथ
किशनगंज इलाके में एक आरोपी ने युवती को रास्ते में रोका और छेड़छाड़ कर चाकू दिखाकर धमकाया। पुलिस के मुताबिक घटना 21 वर्षीय पीडि़ता के साथ हुई। आरोपी ’वाला ठाकुर निवासी पिगडंबर पर केस दर्ज किया गया। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे रास्ते में रोका और हाथ पकड़ लिया उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे रास्ते में रोका और हाथ पकड़ लिया उसने विरोध किया तो आरोपी ने चाकू अड़ाकर जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की शोर मचाने पर आरोपी भाग गया।
इंदौर
छेड़छाड़ का विरोध किया तो कर दियाहमला
- 18 Nov 2023