Highlights

इंदौर

छात्रनेता की आत्महत्या में दोस्तों से पूछताछ, मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाल रही पुलिस

  • 06 Sep 2021

इंदौर। होटल के कमरे में एनएसयूआई छात्र नेता सौरभ वानखेड़े द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करना किसी के गले नहीं उतर रहा है। पुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है, वहीं उसके मोबाइल की काल डिटेल भी निकलवा रही है।
विजय नगर पुलिस ने बताया कि शनिवार को भागीरथपुरा निवासी सौरभ वानखेड़े (26) ने होटल शिवछाया के कमरे में फांसी लगा ली थी। कल दोपहर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया तो होटल प्रबंधन ने पुलिस को जानकारी देते हुए मास्टर की से दरवाजा खोला। अंदर वह फंदे पर लटका मिलाथा। पुलिस को पता चला है कि सौरभ यहां एक दोस्त के साथ आया था जो रात में ही चला गया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से उक्त युवक का पता लगा रही है। वहीं उसके अन्य दोस्तों व परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। परिजनों ने किसी से दुश्मनी या अनबन की बात से इनकार किया है।