सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के गांव बड़ौली के सरकारी स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने पर बवाल हो गया। छात्राओं को ये हिजाब शिक्षकों ने पहनाए थे। इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों के सदस्य और स्थानीय लोग स्कूल में पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदू छात्राओं को उनके धर्म के प्रति बरगलाया जा रहा है। हालांकि, स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि ईद के उपलक्ष्य में सर्व धर्म कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। उसमें छात्राओं ने प्रस्तुति दी थी। इसके बाद प्रिंसिपल ने माफी भी मांगी। इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ तो मौके पर पुलिस को तैनात की गई।
साभार