Highlights

इंदौर

छात्रों को आईडी बांटकर सट्टे की लत डालते थे, आरोपी पकड़ाए

  • 15 Apr 2024

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने मोबाइल पर आईडी देकर सट्टे का काम करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों पर गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
क्राइम ब्रांच ने भोलाराम उस्ताद मार्ग से राहुल पुत्र रामवीर रावत निवासी अनंतपुरी सतीश हार्डिया का मकान और विपिन पुत्र लक्ष्मन वर्मा निवासी इंद्रपुरी को पकड़ा है। आरोपी एक एप सुपर वन टेक के माध्यम से स्टूडेंट को सट्?टा खिला रहे थे। पूछताछ करने पर उन्होंने एप बुकी से लेने की बात कबूली। बाद में दोनों को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। आरोपियों से मोबाइल ओर आईडी जब्त की गई है।
क्राइम ब्रांच के अफसरों के मुताबिक राहुल मनिहार जिला शिवपुरी का रहने वाला है। वही विपीन फिजिकल रोड़ शिवपुरी में रहता है। दोनो यहां स्टूडेंट बताकर रूके हुए थे। आरोपी वाट्सएप पर इसकी लिंक शेयर कर क्रिकेट के खिलाडिय़ो पर हार जीत का दांव लगवाते है। क्राइम ब्रांच ने जब उनहें पकड़ा तो आरोपियों के मोबाइल में गजेन्द्र कुशवाह के वॉट्सएप नंबर पर लिंक डली हुई मिली। इसके साथ ही उन्होंने अन्य लोगो को भी इसकी लिंक शेयर की थी। जिसकी जांच की जा रही है।