Highlights

इंदौर

छात्रा को किया ब्लैकमेल, अकाउंट में डलवाए रुपए

  • 14 Sep 2024

इंदौर। कनाडिय़ा थाने में शुक्रवार को बीकॉम सेकंड ईयर की छात्रा ने वर्ग विशेष के साथी छात्र के खिलाफ छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। बताया जाता है कि आरोपी ने पहले युवती का फोटो एडिट किया और उसे वायरल करने के नाम पर अकाउंट में रुपए डलवा कर उसे ब्लैकमेल करता रहा।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाइपास स्थित कॉलोनी में रहने वाली 19 साल की छात्रा ने बताया कि वह पलासिया इलाके के निजी कॉलेज में पढ़ाई करती है। यहीं सोहैल खान निवासी कनाडिय़ा भी पढ़ाई करता है। छात्रा ने बताया कि सोहैल अलग सेक्शन में है। लेकिन वह उसे फस्र्ट ईयर से जानती है। एक स्ट्रीम के चलते दोस्तों के साथ घूमना-फिरना होता रहता है। सोहैल ने मोबाइल से दोस्तों के साथ फोटो खिंचे थे। उसे एडिट कर न्यूड फोटो बनाए। 28 जनवरी के आसपास सोहैल ने वह फोटो उसे दिखाई। डराते हुए हाथ से मोबाइल छीन लिया। उसमें से कुछ और फोटो अपने मोबाइल पर शेयर कर ली। सोहैल ने कहा कि या तो उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए या चुप रहने के लिए रुपए दे। सोहैल ने दोस्त के माध्यम से 13 हजार 5 सौ रुपए केश ले लिए। इसके बाद वह आते-जाते पीछा करने लगा। टिंकुज कैफे के पास से कुछ दिन पहले सोहैल ने धमकी देकर कार में बैठाया और अश्लील हरकत की। फिर रिलेशन बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। उसकी बात नहीं मानी तो उसने कुछ फोटो दोस्तों को शेयर कर दी। उसकी हरकतें बढऩे लगी, तो परेशान होकर परिवार को जानकारी दी। शुक्रवार को छात्रा थाने पहुंची और केस दर्ज करवा दिया।