इंदौर। भंवरकुआ इलाके में एक छात्रा की फर्जी आईडी बनाकर उसमें अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड कर रूपए मांगने वाले एक आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।भंवरकुआ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 20 साल की युवती ने बताया कि वह बैतूल की रहने वाली है और भंवरकुआ इलाके में किराये से रहकर पढाई कर रही है। छात्रा ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके नाम की की इंस्टाग्राम आईडी बनाकर मेरे दोस्तों को भी फॉलो कर रहा है व मेरे एडिट किए हुए अश्लील फोटो वायरल कर रहा है।छात्रा के भाई ने से इस्टाग्राम आईडी पर बात करके समझाने की कोशिश कि कि सब फोटो हटा दे । कुछ देर बाद मुझे सागर बरखाने के नाम से क्यू आर कोड का मैसेज मेरी इंस्टाग्राम आईडी पर आया जिसमें लिखा था कि 23 सौ रुपये दे दो तो आईडी और फोटो डिलीट कर दूंगा। पैसे नहीं देने पर फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले में केस दर्ज किया है।
इंदौर
छात्रा की बनाई फर्जी आईडी,अश्लील वीडियो अपलोड कर मांगे रूपए
- 09 Jul 2024