इंदौर। दो दिन पहले एक छात्रा के साथ मोबाइल लूट की वारदात हो गई। छात्रा ने आरोपी का पीछा भी किया। लेकिन वह भाग गया। छात्रा ने यह बात अपने पिता को बताई। लेकिन एफआईआर लिखाने की बात से इंकार कर दिया। पीडि़ता के परिवार से यह बात रिश्तेदारो को पता लगी। उनहोंने छात्रा को कहां कि ऐसे मामले में शिकायत करना चाहिए। नही तो आरोपी को सजा कैसे मिलेगी। इसके बाद छात्रा ने केस दर्ज करा दिया।
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक घटना परशुराम मूर्ति के पास मरीमाता चौराहे की है। कॉलेज में पढऩे शुभांगी परमार निवासी कुशवाह नगर ने पुलिस को बताया कि वह 4 फरवरी को अपनी बहन तृप्ति परमार के साथ पैदल जा रही थी। तभी पीछे से एक बदमाश आया। शुभांगी के हाथ से मोबाइल झपट्?टा ओर लेकर फरार हो गया। शुभांगी ने पुलिस को बताया कि आरोपी का पीछा भी किया। लेकिन वह हाथ नही आया। इसके बाद घबराकर घर पहुंची ओर पिता को मामले की जानकारी दी। पहले वह शिकायत दर्ज नही करना चाहती थी। लेकिन रिश्तेदारों ने कहां कि इस तरह से अपराध छिपेगे तो अपराधियों को सजा कैसे मिलेगी। तब परिवार से बात कर पिता के साथ थाने आकर मामले में शिकायत दर्ज कराई गई। हालाकि पुलिस ने इस मामले में पहले संदिग्ध को पकड़ा है। इसके बाद केस दर्ज किया गया।
इंदौर
छात्रा का मोबाइल लूटा, दो दिन बाद केस
- 07 Mar 2024