उज्जैन। तराना के समीप बिसनखेड़ी में मामा के यहां रहने वाली 16 वर्षीय युवती की गुरूवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि वेक्सिन लगने के बाद उसकी तबियत बिगड़ गई थी। शुक्रवार को 4 डॉक्टरों की पेनल ने युवती का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में छात्रा के गांव के लोग एकत्रित हो गए थे। पीएम रिपोर्ट के बाद ही छात्रा की मौत की जांच आगे बढ़ेगी।
पुलिस के अनुसार माकड़ोन के समीप ग्राम काठड़ी में अपने मामा के यहां रहने वाली अनुराधा पिता भगवान मकवाना आयु 16 साल को स्कूल में कोरोना का टीका लगाया गया था। वह ग्राम काठड़ी में कक्षा 9 वीं की छात्रा थी। टीका लगने के बाद छात्रा अपने घर चली गई। गुरूवार को दोपहर में वह बेहोश हो गई। जिसके बाद मामा उसे अस्पताल लेकर आ रहा था तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। जानकारी लगने के बाद तराना विधायक महेश परमार भी आ गए थे। मृत छात्रा के परिजनों ने बताया कि वेक्सिन लगने से ही छात्रा की मृत्यु हुई है। इधर शुक्रवार को सुबह एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड़ टीम के साथ जांच करने के लिए मौके पर पहुंच गई थी। जितेन्द्र ने बताया कि अनुराधा अपने मामा मेहरबानसिंह के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। 5 जनवरी को उसे स्कूल में वेक्सिन लगाई गई। जिसके बाद आधा आब्जर्वेशन के लिए रखा गया था,बाद में वह घर चली गई थी। अगले दिन 6 जनवरी को दोपहर बाद उसकी तबियत बिगड़ी और मौत हो गई। शुक्रवार को 4 चिकित्सक डॉ.जितेन्द्र शर्मा,डॉ.रवि कुमार,डॉ.राकेश मीणा और डॉ.अदिति की टीम ने पोस्टमार्टम किया है। मृतका के विसरा को जांच के लिए भेजा जा रहा हैं।
उज्जैन
छात्रा की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप वेक्सिन लगने के बाद बिगड़ी तबियत
- 08 Jan 2022