नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में दो अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में शख्स की मौत हो गई. जबकि, एक शख्स को गंभीर चोटें आई हैं. मौके पर पंहुची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के किये भेज दिया है. नोएडा-126 थाना क्षेत्र में हुए एक्सीडेंट में Scorpio के ड्राइवर को हिरासत में लेकर गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. वहीं, दूसरे हादसे में ट्रक लेकर चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक, पहले हादसे में काले रंग की स्कॉर्पियो कार ने सेक्टर-126 में एमिटी यूनिवर्सिटी के सामने एक के बाद एक तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस दौरान फुटपाथ पर चल रहा लालजी चौहान भी कार के नीचे आने से कुचला गया. गंभीर रूप से घायल लालजी को जेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में स्कॉर्पियो ड्राइवर साहिल शर्मा को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच जारी है.
एडीसीपी ने बताया कि आरोपी साहिल जसोला का रहने वाला है और एमिटी यूनिवर्सिटी में एलएलबी का छात्र है. साहिल का मेडिकल करवाया गया है. रिपोर्ट आने पर पता चल पाएगा कि कहीं उसने गाड़ी चलाते समय नशा तो नहीं कर रखा था.
साभार आज तक
दिल्ली + एनसीआर
छात्र ने एमिटी यूनिवर्सिटी के सामने 3 गाड़ियों को रौंदा, एक की मौत
- 27 Jul 2022