Highlights

इंदौर

छात्र-युवती के मोबाइल ले भागे

  • 28 Jun 2023

इंदौर। अलग-अलग स्थानों पर छात्र और युवती से बदमाश ध?का देकर मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी दीपक पिता जगदीश नामदेव 21 साल निवासी रानी बाग ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अरिहंत कॉलेज में पड़ता है और रात्रि 9:15 बजे वह खाना खाने के बाद कॉलेज के सामने मोबाइल फोन पर बात करते हुए पैदल पैदल घूम रहा था तभी बाइक पर दो बदमाश आए और उसे ध?का देकर मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। भंवरकुआं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया है । उल्लेखनीय है कि भंवरकुआं थाना क्षेत्र में 1 सप्ताह के अंदर लूट की पांच घटना हो चुकी है।
इसी प्रकार फरियादी कोमल पिता प्रश्न भूरा 24 साल निवासी सुदामा नगर के साथ भी लूट की घटना हुई । दर्ज कराई रिपोर्ट में फरियादी कोमल ने पुलिस को बताया कि वह यशवंत निवास रोड स्थित केनरा बैंक के सामने से गुजर रही थी तभी बिना नंबर की एक्टिवा पर सवार दो बदमाश आए और उसे धक्का देकर मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए । पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकडऩे के लिए नाकेबंदी की मगर कहीं कोई उनका सुराग नहीं मिला । पुलिस दोनों मामलों में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है ताकि लुटेरों को पकड़ा जा सके।