Highlights

ग्वालियर

छात्रा से रेप, सहेली बनाती रही वीडियो, नौकरी लगवाने के बहाने बुलाया, आरोपी ने कोल्डड्रिंक में नशा मिलाकर पिलाया

  • 10 Mar 2022

ग्वालियर। ग्वालियर में बीए की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता की सहेली ने नौकरी का झांसा देकर उसे आरोपी से मिलवाया था। आरोपी ने नौकरी लगवाने की बात कहते हुए कोल्ड ड्रिंक और चिप्स आॅफर किए। ड्रिंक पीते ही छात्रा बेहोश हो गई। इसके बाद छात्रा को दोनों कार से जड़ेरुआ बांध के पास ले गए। वहां आरोपी उससे रेप करता रहा और सहेली ने उसके फोटो और वीडियो बना लिए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
उपनगर मुरार की सीपी कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय युवती बीए की छात्रा है। 2 फरवरी को वह किसी काम से कोर्ट परिसर आई थी। यहां उसकी मुलाकात अपनी सहेली आयत खान निवासी चंडीगढ़ से हुई। छात्रा बीते एक साल से उसे जानती थी। छात्रा ने आयत से पार्ट टाइम जॉब की बात कही। आयत ने बताया कि उसके दोस्त बलराम गुर्जर पुत्र निहाल सिंह गुर्जर निवासी ग्राम पारसेन की काफी जान-पहचान है। वह नौकरी लगवाने का काम करता है।
जान से मारने की दी धमकी
अगले दिन यानी 3 फरवरी को आयत ने छात्रा को बलराम से मिलवाया और ये वारदात हुई। घटना के बाद आरोपी छात्रा को छह नंबर चौराहे पर छोड़कर भाग गए थे। आरोपियों ने किसी को नहीं बताने की बात कहकर जान से मारने की धमकी भी दी। इस कारण वह करीब महीनेभर तक डरी-सहमी रहते हुए चुप रही। आखिरकार मंगलवार शाम छात्रा ने हिम्मत करते हुए मुरार थाने पहुंचकर शिकायत की। मुरार पुलिस ने बताया कि पीड़ित छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।