लगातार दूसरे दिन बदला मौसम
भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। सागर में दोपहर तीन बजे के बाद बादल छाने लगे और आधे घंटे बाद बारिश होने लगी। तेज हवाएं भी चलीं। सागर में कुछ जगह चने के बराबर ओले भी गिरे हैं। भोपाल में भी बूंदाबांदी शुरू हो गई है। छिंदवाड़ा में अमरवाड़ा के छुआ समेत एक दर्जन गांव में ओले गिरे हैं।
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि रविवार को भोपाल के अलावा नर्मदापुरम संभाग, शिवपुरी, मंडला, बालाघाट, बैतूल, खंडवा, खरगोन, गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिले में हल्की बारिश हो सकती है। 10 अप्रैल से मौसम में सुधार होगा और धूप निकलेगी। हालांकि, 15 अप्रैल तक ट्रफ लाइन और चक्रवात का असर है। इसलिए पारा तो नहीं बढ़ेगा। भोपाल में शनिवार को तेज बारिश और आंधी के साथ ओले भी गिरे थे।
इसलिए बदला मौसम-
मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि सेंट्रल राजस्थान पर चक्रवात एक्टिव है। ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। यह महाराष्ट्र के मध्य क्षेत्र से लेकर तमिलनाडु तक गुजर रही है। यही कारण है कि बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में नमी प्रदेश में पहुंच रही है। इससे सुबह मौसम साफ रहता है, लेकिन दोपहर बाद बादलों का दौर शुरू होता है और हल्की बूंदाबांदी भी हो जाती है। साथ ही, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का सिलसिला जारी है। इस वजह से शनिवार को भोपाल में कुछ देर के लिए तेज बारिश हो गई।
भोपाल
छिंदवाड़ा और सागर में तेज बारिश, ओले गिरे
- 10 Apr 2023