जालसाज ट्रैक्टर लेकर हो गया था फरार पुलिस ने किया गिरफ्तार
आदिवासी ग्रामीण अंचल की घटना
छिंदवाड़ा / छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाले परासिया क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी ग्रामीण अंचल के ग्राम दमोह पाठा खेड़ी बड़कुल के व्यक्तियों को झांसे में लेकर लाखों रुपए के ट्रैक्टर लेकर फरार हुए व्यक्ति को पुलिस ने सागर से गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार खुद को होशंगाबाद का नामी ट्रैक्टर कंपनी का कर्मचारी बताने वाले आरोपी आनंद पिता विनोद कुमार बरोलिया ने भोले भाले ग्रामीणों को अपने जाल में फंसा कर उनके ट्रैक्टर किराए पर लेकर उन्हें मोटी रकम देने का वादा किया था आरोपी ने प्रत्येक ट्रैक्टर के बदले 20 हजार रूपये प्रति माह देने का वादा किया था इसके झांसे में आए लोगों ने अपने तीन ट्रैक्टर इसे सौंप दिए थे जिन्हें करीब 2 साल पहले आरोपी लेकर चला गया था कुछ दिनों तक तो वह संपर्क में रहा और रुपया देने का वादा भी करता रहा लेकिन बाद में लापता हो गया। मामले को लेकर थाना परासिया जिला छिंदवाड़ा में आरोपी आनंद बरोलिया के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा विवेक अग्रवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार उइके एवं एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई थी उक्त आरोपी को पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबंदी कर जिला सागर के समीप एक स्थान से गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
पहले भी हो चुका है अपराध दर्ज
आरोपी आनंद बरोलिया के विरुद्ध जिला नरसिंहपुर थाना कोतवाली में भी एक आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था वही अन्य थानों में इसके खिलाफ दर्ज मामले भी पुलिस तलाश कर रही है।
इनका रहा सराहनीय योगदान
इस पुलिस टीम में अनूपगढ़ के अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला थाना प्रभारी सुमेर सिंह उप निरीक्षक एस एस परिहार ओम प्रकाश मालवीय बीएस रघुवंशी प्रधान आरक्षक वैदेही प्रसाद पटेल आरक्षक आदित्य रघुवंशी आरक्षक नितिन आदि की महत्व भूमिका रही।