सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिलाई सदस्यता; कहा- कोई आज आएगा, कोई कल आएगा
छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर बड़ा झटका लगा है। छिंदवाड़ा में सीएम डॉ. मोहन यादव के मंच पर कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो गए। सीएम ने इन्हें भाजपा का दुपट्टा पहनाकर भाजपा में प्रवेश कराया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अज्जू ठाकुर, पाढुर्णा नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोडे समेत 10 कांग्रेस पदाधिकारी, 22 कार्यकर्ता और 16 सरपंच ने भाजपा का दामन थाम लिया। सीएम बोले- कई लोगों के मन डांवाडोल, आज नहीं तो कल आएंगे सीएम ने कहा- छिंदवाड़ा जो प्रेम लुटा रहा है। जो हवा बह कर आ रही है। वह अपने आप में संकेत दे रही है। मैं आपको एडवांस में बधाई देता हूं। इस बार हनुमान जी की गदा घूमेगी और विजय भी हासिल करेगी भाजपा के पक्ष में। इसे कोई ताकत नहीं रोक सकती। सीएम ने कहा कि कई लोगों के मन डांवाडोल हो रहे हैं। आज नहीं तो कल हमारे परिवार में शामिल होंगे। कोई आज आएगा, कोई कल आएगा। आने वाले का स्वागत, क्योंकि भारत की सेवा करना है।
जेसीबी से सीएम पर बरसाए फूल
छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव का जोरदार स्वागत किया गया। सीएम ने चंदन गांव से आयोजन स्थल पोलो ग्राउंड तक रोड शो किया। इस दौरान जगह जगह उनका स्वागत किया गया। चंदन गांव में भाजपा कार्यकर्ता जेसीबी के ऊपर खड़े होकर फूल बरसाते नजर आए।
इस बार जल्द आएगी लाड़ली बहना की राशि
इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को बालाघाट के दौरे पर रहे। यहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- इस बार होली और महाशिवरात्रि के कारण लाड़ली बहनों के बैंक खातों में राशि 1 मार्च को आएगी। मुख्यमंत्री ने रेंजर कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित करते कहा कि भाजपा सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना और कन्यादान योजनाएं चलाईं। विपक्षी नेता पूछते थे कि इन योजनाओं के लिए पैसा कहां से लाओगे लेकिन हमने इसका प्रबंध किया। यह भाजपा की सरकार है, कोई योजना बंद नहीं होगी। हमारी सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है। हमारा प्रधानमंत्री प्रधान सेवक है तो हम मुख्य सेवक हैं। बालाघाट में सीएम ने 761.54 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
राज्य
छिंदवाड़ा में कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल
- 22 Feb 2024