इंदौर। हुजुम लगा देर रात सिगरेट, चाय-काफी पिलाने वाले कैफे हाऊस पर पुलिस ने अचानक छापा मार दिया। पुलिस देख युवक युवतियां तो इधर उधर भाग गए लेकिन 30 से ज्यादा गाडिय़ां कब्जे में आ गई। पांच कर्मचारियों और दो संचालकों को भी हिरासत में ले लिया।
टीआइ इंद्रमणि पटेल के मुताबिक स्कीम-78 (प्रेस्टिज कालेज के पास) में देर रात कैफे खुले रहते है। बीट जवानों द्वारा बंद करवाने के बाद भी संचालक पुलिसवालों के जाते ही दोबारा खोल लेते है। विजय नगर, स्कीम-78, महालक्ष्मी नगर, स्कीम-54 सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों के युवक युवतियां रोड़ पर गाडिय़ां खड़ी कर सिगरेट फूंकती रहती है।
शनिवार रात पुलिस, निगमकर्मी और ट्रैफिक जवानों की संयुक्त टीम बना कर योलो, चाय सुट्टा, चाय कुल्लहड़, शेसी हाउस, द पटोला सहित अन्य जगहों पर छापा मारा। पुलिस देख युवक युवतियां तो तितर बितर हो गए लेकिन जवानों ने गाडिय़ां जब्त कर ली। टीआइ के मुताबिक पांच कर्मचारी और संचालकों को हिरासत में भी लिया गया है।
इंदौर
छापा पड़ते ही कैफे से भागे युवक-युवती, हुजूम लगाकर बैठे थे
- 04 Oct 2021