Highlights

इंदौर

जनता की सहूलियत के लिए गलियों में पेचवर्क

  • 14 Dec 2021

इंदौर। महात्मा गांधी मार्ग कृष्णपुरा छत्री चौराहे से बड़ा गणपति सुभाष प्रतिमा चौराहे तक बन रहा है इसलिए आसपास की सड़कों व गलियों में ट्रेफिक का दबाव कई गुना बढ़ गया है इसलिए आसपास की सड़कों व गलियों का डामरीकरण और पेचवर्क किया जा रहा है। आज सुबह से ही मल्हारगंज में तेजाजी महाराज मंदिर से लेकर मल्हारगंज चौराहे तक पेचवर्क व डामरीकरण किया गया। अब तक मल्हारगंज की अधिकांश सड़कों व गलियों का पेचवर्क महात्मा गांधी मार्ग के दाएं बाएं आगे पीछे हो चुका है। मल्हारगंज की गलियों और सड़कों पर पेचवर्क से वहां रहने वाले भी राहत महसूस कर रहे हैं। अब भी नलिया बाखल, सीतलामाता बाजार तक, शकर बाजार, मोरसली गली, सराफा, गोपाल मंदिर रोड का पेचवर्क होना बाकी है। यह हो जाने पर यातायात में सहूलियत होगी। महात्मा गांधी मार्ग के बनकर पूरा होने तक गलियों का यातायात अतिक्रमण हटाकर सुधारने की जरूरत भी लोग महसूस कर रहे हैं।