900 किलो लूज़ सोयाबीन तेल जप्त
इंदौर। इंदौर खाद्य औषधि विभाग की टीम ने क्लर्क कॉलोनी से बड़े पैमाने पर 900 किलो लूज़ सोयाबीन तेल और 1 टन आटा गंदगी के बीच से जब्त किया है। आला अधिकारियों के निर्देश पर परदेसीपुरा थाने में धारा 269 के तहत प्रकरण दर्ज करवाया गया है।
खाद्य औषधि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्लर्क कॉलोनी से हनुमान ट्रेडिंग कंपनी से लूज सोयाबीन तेल और गिन्नी गोल्ड आटे के नमूने लिए गए थे, नमूने जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं। कंपनी में अन्य खाद्य पदार्थ भी गंदगी में पड़े हुए थे। आरोपी योगेश अग्रवाल के विरुद्ध परदेसीपुरा थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है।
यह पहला मामला है जब खाद्य विभाग ने गंदगी के बीच ऐसी खाद्य सामग्री के मामले में प्रकरण दर्ज कराया। विभाग की टीम ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
वहीं इस मामले में प्रकरण दर्ज करने के बाद अब थाना परदेशीपुरा पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है फिलहाल अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
इंदौर
जनता के स्वास्थ्य के साथ नहीं होने देंगे खिलवाड़ , खाद्य औषधि विभाग की कार्रवाई
- 07 Aug 2021