Highlights

इंदौर

जनरेटर, कार तथा खेत में आग से लाखों का नुकसान

  • 30 Mar 2022

इंदौर। मंगलवार को महू में तीन स्थानों पर आग लगने की घटना हुई जिसमें लाखों का नुकसान हुआ। आग से कोई जनहानि नहीं हुई। इन तीन घटनाओं में अस्पताल परिसर में रखा जनरेटर, पार्किंग में खड़ी कार तथा गेहूं के खेत में आग लगी।
पहली घटना
मंगलवार की सुबह साढे ग्यारह बजे के करीब शासकीय मध्यभारत अस्पताल परिसर में रखे जनरेटर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही खिड़कियों से अस्पताल में धुआं भरने लगा जिस कारण कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया। जनरेटर के पास करीब बीस दोपहिया वाहन खड़े थे। अगर आग फैल जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी लेकिन तत्काल छावनी परिषद के फायर ब्रिगेड को बुलवाया गया जिसने आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि जनरेटर वर्ष 2008 में यहां स्थापित किया गया था जो ढाई किलोवाट का था जिसकी कीमत तीन लाख रुपये बताई जाती है। सुबह अस्पताल में बिजली बंद हो गई थी जिस कारण इसे चालू किया गया था लेकिन कुछ ही देर बार शार्ट सर्किट हो गया और आग लग गई।
दूसरी घटना
दूसरी घटना सातेर, सुतारखेडी के बीच हुई। यहां पर किसी खाती परिवार के खाली खेत में तार चिपकने के कारण चिंगारी गिरी और आग लग गई। चूंकि कुछ दिन पूर्व ही खाती परिवार ने गेहूं काट लिया था जिस कारण वह खाली था लेकिन हवा के कारण चिंगारी पास के खेत में चली गई जो गेहूं की खड़ी फसल में फैल गई। बताया जाता है कि यहां पर काफी गेहूं जल कर नष्ट हो गया। यहां भी छावनी परिषद की फायर ब्रिगेड आग बुझाने पहुंची। कर्मचारी आग पर काबू पा ही रहे थे कि महू में कारों में आग लगने की खबर आ गई। नागरिकों ने तत्काल फायर ब्रिगेड यहां पहुंचाने के लिए दबाव बनाया।
तीसरी घटना
मंगलवार की तीसरी घटना महू शहर के डॉ.राजेंद्र प्रसाद मार्ग स्थित हीरातारा के पास कार पार्किंग में हुई। यहां शाम पांच बजे अचानक एक कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया तथा आसपास खडी दो अन्य कारों को चपेट में ले लिया। जिस कार में आग लगी, बताया जाता है वह दो माह से खडी है, जिस पर सिर्फ एम एच 12 लिखा हुआ था। यह कार पूरी तरह जल कर खाक हो गई जबकि पवन तिवारी की कार क्रमांक एमपी 09डब्ल्यूजे 4717 के आगे का भाग जल गया जबकि दूसरी ओर किसी प्रजापति नामक व्यक्ति की थी वह भी इसी प्रकार जली। रहवासियों ने तत्काल परिषद के फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन उनकी फायर ब्रिगेड सातेर के एक खेत में लगी आग को बुझाने गई थी वहां से आने के बाद पानी भर कर यहां पहुंची जिस कारण कुछ देरी हो गई। इस पार्किंग में दोनों ओर करीब 50 कार खड़ी रहती है। अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो अन्य कारों को भी अपनी चपेट में ले लेती और एक बडा हादसा हो जाता। सूचना मिलते ही अन्य कारों के मालिकों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर अपनी कारों को वहां से हटाया। यहां भी आग लगने का कारण अज्ञात है। बताया जाता है कि इस पार्किंग में कुछ कारें तीन चार माह से लावारिस की तरह खड़ी हैं। जिस कार में आग लगी, उसका मालिक भी देर रात तक सामने नहीं आया। जो कार जलकर खाक हुई वह किसकी थी किसी को नहीं, मालूम नंबर के नाम पर सिर्फ एमएच 12 लिखा था।
गैस टंकी में ब्लास्ट से तीन घायल
एक अन्य हादसे में खजराना में सुबह चार बजे गैस टंकी में ब्लास्ट हो गया। घटना पटेल नगर की है। यहां उदयभान (35) और उनकी बेटी शिवानी (18) बुरी तरह जल कर घायल हो गए। इसी घटना में उदयभान की पत्नी निरमा दीवार गिरने से घायल हो गई। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है