Highlights

इंदौर

जनसुनवाई से लौटकर बनाया वीडियो और दंपति ने खा लिया जहर

  • 21 Jun 2023

पत्नी की मौत, पति गंभीर, संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद
इंदौर। द्वारकापुरी इलाके में रहने वाले एक दंपती ने संपत्ति विवाद में जहर पी लिया। इसमें पत्नी की मौत हो गई जबकि पति का एमवाय अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहर खाने से पहले दोनों जनसुनवाई में पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपर कलेक्टर के सामने जान देने की बात कही थी। सुसाइड से पहले दोनों ने एक वीडियो भी बनाया था।
घटना मंगलवार शाम की है। पुलिस के मुताबिक कुंदन नगर में रहने वाले हेमंत ढोलिया (35) और उसकी पत्नी पूजा (30) को जेठ जितेश एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। उन्होंने ही डॉक्टरों को बताया कि दोनों ने जहर खा लिया है। जहर खाने से पहले दोनों ने एक वीडियो बनाया था। इसमें वे कह रहे हैं कि मकान को लेकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। दो बेटियों के चलते उन्हें ज्यादा प्रताडि़त होना पड़ता है।
वायरल वीडियो में पत्नी पूजा कमरे के कोने में अचेत अवस्था में बैठी है। पति हेमंत सेल्फी मोड पर वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। उसमें हेमंत कह रहा है कि 'सुसाइड कर रहे हैं हम दोनों, (पत्नी की ओर दिखाते हुए) पत्नी और मैं दोनोंं। (इसके बाद कुछ पाउच दिखाते हुए) ये दवा हमने पी ली है। मेरे मां-बाप और मेरे भाई ने हमें बहुत परेशान कर रखा है। और हमारी दो बेटियां होने के बावजूद हमें कहते हैं कि इस घर से निकलो। क्या दो लडक़ी के बाद पत्नी का ऑपरेशन करा देना क्या गुना है? इसलिए हम मर रहे हैं, सुसाइड कर रहे हैं। (हेमंत-पूजा दोनों कहते हैं) इन दोनों को कड़ी से कड़ी सजा देना। आज हम कलेक्टर ऑफिस गए थे। वहां हमें अडरा-चमकाकर बाहर कहा तुम बाहर निकलो, आगे की कार्रवाई मैं करता हूं। इसलिए वहां से घर आकर हम सुसाइड कर रहे हैं। (पत्नी की ओर इशारा करते हुए) ये मेरी पत्नी है। इसके बाद हेमंत ने जहरीली दवा का पाउच खोला और गिलास में डाल दिया। इसी दौरान एक फोन भी आया पर उसे दोनों ने रिसीव नहीं किया। दूसरे वीडियो में जितेश अपने मां-बाप और भाई को सजा दिलाने की बात कह रहे हैं।
जनसुनवाई में  दी थी धमकी
परिवार के लोगों के मुताबिक हेमंत और जितेश एक ही घर में ऊपर नीचे रहते हैं। यह घर दोनों के पिता ने बनाया था। इसमें जितेश पार्टीशन करना चाहते थे। हेमंत इस बात को लेकर राजी नहीं था। इस मामले में हेमंत ने जनसुनवाई में शिकायत की थी। मंगलवार को जितेश के परिवार को भी वहां बुलाया गया था। अपर कलेक्टर ने आपसी सहमति से मामले को निपटाने की बात कही थी। लेकिन हेमंत की पत्नी पूजा ने वही धमकी दी कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तो वह जहर खा लेंगे। इसके बाद दोनों घर पहुंचे ओर इस तरह का कदम उठा लिया।
स्वास्थ्य विभाग में मेल नर्स
हेमंत स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है। वह अहीरखेडी में मेल नर्स के पद पर कार्यरत है। हेमंत के परिवार में उसकी 6 और 3 साल की दो बेटियां है। वहीं पूजा का मायका टिमरनी का है। जितेश एनजीओ का काम करते हैं। इनके पिता पहले टीचर थे जो अब रिटायर्ड हो चुके हैं। पहले वह परिवार के साथ ग्राम चदंलपुर में रहते थे। बताया जाता है कि रात में हेमंत की दोनों बच्चियों को उसके नाना-नानी अपने साथ ले गए।