Highlights

इंदौर

जन आक्रोश यात्रा में  पटेल ने पटवारी को तोला, आतिशबाजी भी की

  • 27 Sep 2023

इन्दौर। पिछले दिनों ही कॉंग्रेस पार्टी में शामिल हुए बांक पंचायत के युवा नेता और समाज सेवी शादाब पटेल ने कल राऊं विधानसभा में निकली जनाक्रोश यात्रा में करीब 18 मंच शादाब पटेल के कार्यकर्ताओं के लगे ओर सभी में  क्षेत्र की खूब भीड़ भी थी वहीं धार रोड़ पर पूरे यात्रा मार्ग पर शादाब समर्थकों ने शादाब और पटवारी के सेंकड़ों बड़े बड़े पोस्टर और कटआउट  लगाए हुए थे साथ ही जीतू पटवारी जी को तोला भी गया आतिशबाजी हुई और सभी  लगभग 18 मंचों पर बड़ी ही गर्मजोशी से शादाब पटेल और जीतू पटवारी जिंदाबाद के नारे लगते रहे शादाब पटेल के मंच सिंहासा पंचायत से शुरू हुए  वहीं से पटवारी ने उन्हें अपनी रथ मे सवार कर लिया था जो एक नंबर विधानसभा तक शादाब रथ पर  पटवारी के साथ  सवार रहे  कल कॉंग्रेस संगठन के प्रभारी और कई पदाधिकारी और इंदौर  कॉंग्रेस के कई  विधायक यात्रा में शामिल थे।