Highlights

Health is wealth

जन जागरुकता:- डेंगू मरीजो के परिजन हमेशा ये ध्यान रखे।

  • 26 Oct 2021

 

डेंगू के मरीजो को हॉस्पिटल में एडमिट कराने ला रहे परिजनों से अपील है कि कम से कम 4- से 6 फिट 55 किलो से अधिक के रक्तदाताओ को साथ लेकर ही आये क्योंकि डेंगू रोगी के शरीर मे प्लेट्लेट्स की कमी हो जाती है तेजी से काउंट गिरते है तो रोगी के लिए कम से कम 2 से 6 यूनिट प्लेट्लेट्स की आवश्यकता होती है इससे अधिक भी हो सकती है जो कि ताजा ब्लड से ही बनती है रक्त किसी कारखाने में नही बनता है और डेंगू ने महामारी का रूप ले रखा है इसलिए प्लेट्लेट्स के जुगाड़ में समय बर्बाद करना आपके अपने रोगी के जीवन से खिलवाड़ के समान है रक्तदान करे जीवन बचाये क्योंकि RDP रैंडम डोनर प्लेट्लेट्स ब्लड बैंक में उपलब्ध नही होती ताजा ब्लड डोनेशन के बाद 6 से लेकर 8 घण्टे उसके सेपरेशन ( बनने ) में लगते है इसलिए रक्तदान करे।