प्रदेश के पूर्वी हिस्से में आंधी-बारिश; अभी दिन-रात तप रहे
भोपाल। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से मध्य प्रदेश में एक बार फिर से आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने जबलपुर, ग्वालियर समेत प्रदेश के 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां 30 से 50 प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। अभी पूर्वी हिस्सा तप रहा है। शनिवार को यहां टेम्प्रेचर 40 डिग्री से ज्यादा रहा।
खंडवा और खरगोन में भी पारा 42 डिग्री से ज्यादा रहा। वहीं, भोपाल समेत कई जिलों में बादल रहे। पचमढ़ी में पारा सबसे कम 33.4 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा टेम्प्रेचर खंडवा में 42.1 डिग्री रहा।
इसलिए बदला मौसम
प्रदेश में पिछले 2 दिन से बारिश-आंधी का दौर जारी है। ऐसा ही मौसम अगले 2 दिन और बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है। इस वजह से बूंदाबांदी और आंधी का दौर है।
कब-कहां बारिश के आसार
22 अप्रैल: जबलपुर, बुरहानपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल और मैहर जिलों में।
भोपाल में 22-23 अप्रैल को बारिश का अनुमान
राजधानी भोपाल में 22 और 23 अप्रैल को बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने शहर के बैरसिया, कोलार इलाके में हल्की बारिश और आंधी चलने का अनुमान जताया है। 21 से 24 अप्रैल के फोरकास्ट में यह अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, इससे पहले शहर में गर्मी का असर है। शनिवार को दिनभर सूरज की तेज तपन ने लोगों को बेहाल कर दिया।
अप्रैल में 11 दिन तक लगातार बारिश का रिकॉर्ड
अप्रैल में बारिश के कई रिकॉर्ड टूटे। भोपाल में करीब पौने 2 इंच बारिश हो गई। वहीं, अप्रैल में लगातार 11 दिन तक बारिश होने का रिकॉर्ड भी बना है। 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक प्रदेश में लगातार बारिश हुई है। अब फिर से प्रदेश भीग रहा है।
भोपाल
जबलपुर-ग्वालियर समेत 21 जिलों में बारिश का अलर्ट
- 22 Apr 2024