Highlights

जबलपुर

जबलपुर पुलिस ने 5 को दबोचा

  • 10 May 2022

हरियाणा का सांसी गिरोह करता था एटीएम कार्ड से ठगी, कई राज्यों में वारदात
जबलपुर। जबलपुर की आधारताल पुलिस ने हरियाणा के सांसी गिरोह के पांच बदमाशों को दबोचा है। ये गिरोह देश भर में अलग-अलग राज्यों में कार से घूमकर एटीएम कार्ड बदल कर और क्लोन कर लोगों के खाते से पैसे निकाल लेता था।
आधारताल पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए बदमाशों में ढाका निवासी बलवान सांसी, बरवाड़ा निवासी विजय सांसी, डाटा निवासी सत्ताराम, दुर्जनपुर निवासी जय सिंह राजपूत और मसूदपुर निवासी संजय राजपूत हैं। सभी हिसार हरियाणा के रहने वाले हैं। आधारताल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कार, विभिन्न बैंक के 12 एटीएम कार्ड और 24 हजार रुपए जब्त किए हैं।
इस वारदात को दिया था अंजाम
आरोपियों ने कुछ समय पूर्व नेता कॉलोनी आधारताल निवासी रामलाल कुम्हार के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। रामलाल आधारताल मुख्य रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने के एटीएम से पैसे निकालने गए थे। वहां इस गैंग के दोनों आरोपी मिले।
दोनों अचानक एटीएम के विषय में जानकारी हुए रामलाल को बताने लगे कि ये बटन दबाओ फिर वो बटन दबाओ। वहां से पैसे नहीं निकले तो वो आधारताल तिराहे वाले एसबीआई से पैसे निकालने चले गए। 6 हजार रुपए लेकर घर पहुंचे तो मोबाइल पर चार मैसेज ट्रांजैक्शन के आए। चेक किया तो खाते से 40 हजार रुपए निकल गए थे।
साइबर सेल की मदद से दबोचे गए आरोपी
आधारताल पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया था। वारदात वाले एटीएम का फुटेज चेक करने पर आरोपियों की कार का नंबर आ गया था। उसी आधार पर उनके नंबर भी पुलिस ने जुटाए। आरोपी हर 15 दिन में एक ट्रिप बनाते थे। वे कार से निकलते थे और शहरों के आउटर वाले एटीएम के ग्राहकों को अपना शिकार बनाते हुए आगे बढ़ जाते थे। साइबर सेल की मदद से आधारताल पुलिस चौकन्ना थी। जैसे ही आरोपी इस बार आए, पुलिस ने दबोच लिया।