इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, "जब गेंद रिवर्स स्विंग होने लगी तो जसप्रीत बुमराह ने मुझसे कहा, 'गेंद मुझे दीजिए'। उन्होंने वह स्पेल डाला और उन दो बड़े विकेटों के साथ मैच का रुख हमारी ओर मोड़ दिया।" गौरतलब है, बुमराह ने दूसरी पारी में 22-9-27-2 के गेंदबाज़ी आंकड़े दर्ज किए।
खेल
जब गेंद रिवर्स स्विंग होने लगी तो बुमराह ने कहा, 'गेंद मुझे दीजिए': विराट कोहली

- 07 Sep 2021