Highlights

मनोरंजन

जब तक कंजरवेटरशिप से मुक्त नहीं हो जाती, नहीं करूंगी कॉन्सर्ट:  ब्रिटनी स्पीयर्स

  • 19 Jul 2021

ग्रैमी अवॉर्ड विजेता अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स बीते दिनों अपने पिता के साथ कानूनी मामले को लेकर जबरदस्त चर्चा में रहीं। ब्रिटनी ने अपने पिता जेमी स्पीयर्स के संरक्षण से मुक्त होने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कंजरवेटरशिप से मुक्त होने के लिए ब्रिटनी ने कई बयान दिए थे। यहां तक कि यह खबरें भी आई थीं कि ब्रिटनी यह केस हार गई हैं और उन्हें कंजरवेटरशिप से मुक्ति नहीं मिली है। हालांकि बीते दिनों ब्रिटनी को इस पूरे मामले में अपना वकील खुद चुनने का अधिकार मिल गया था। इसी बीच ब्रिटनी अपनी एक पोस्ट को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। 
दरअसल, बिटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है और उसके माध्यम से कई अहम बातें लिखी हैं। उन्होंने लिखा कि जब तक वह अपने पिता के संरक्षण से मुक्त नहीं हो जातीं तब तक वह स्टेज पर परफॉर्म नहीं करेंगी और ना ही किसी कॉन्सर्ट का हिस्सा बनेंगी। 13 साल से पिता की कंजरवेटरशिप में रह रहीं ब्रिटनी ने लिखा कि इसने "मेरे सपनों को मार दिया है।"