Highlights

इंदौर

जब तक दहेज नहीं लाएगी, हम घर में नहीं रखेंगे

  • 29 Jan 2022

इंदौर। शहर की एक युवती को महाराष्ट्र के ससुराल वालों ने दहेज के लिए परेशान किया। पति ने तो दहेज नही लाने पर दूसरी शादी की भी धमकी भी दे डाली। बहू के पिता को फोन कर बुलाया और बोला कि जब तक ये दहेज लेकर नहीं आएगी हम घर में नहीं रखेंगे। मामले में महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
न्यू भाग्य लक्ष्मी कालोनी में रहने वाली शीतल की शादी 27 नवंबर 2020 को नंदूरबार के रहने वाले दीपेश कोठारी से हुई थी। शीतल के मुताबिक शादी के समय पर दो लाख रुपए नगद एवं अन्य सामान दिया था। उसके बाद भी शादी के डेढ माह बाद से ही सास और पति दहेज में तीन लाख रुपए की मांग करते हुए प्रताडि़त करने लगे। शादी खराब नहीं हो इसलिए चुप रही। कुछ दिनों पहले इन लोगों ने मेरे पिता को इंदौर से बुलवाया और उनके साथ भेजते हुए कहा कि यदि ये दहेज नहीं लाई तो हम घर में नहीं रखेंगे। दहेज नही लाई तो मैं दूसरी शादी कर लूंगा। महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि शीतल की रिपोर्ट पर उसके पति दीपेश कोठारी एवं सास संतोषबाई के खिलाफ दहेज प्रताडना का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।