Highlights

मनोरंजन

जब सेट पर उड़ा था मजाक, खूब रोईं थीं शिवांगी जोशी

  • 12 Jul 2022

खतरों के खिलाड़ी 12 की कंटेस्टेंट शिवांगी जोशी टीवी की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस में शुमार हैं. शिवांगी ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में खास पहचान बनाई है. उन्हें टीवी की बड़ी एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है. लेकिन एक आम लड़की से टीवी की टॉप एक्ट्रेस बनने का सफर शिवांगी के लिए आसान नहीं था. उन्होंने अब अपनी जर्नी पर खुलकर बात की है. 
जब सीनियर एक्टर्स ने शिवांगी के लिए कही थी ये बात
शिवांगी ने बताया, करियर की शुरुआत में उन्हें काफी दिक्कतें आती थीं. उनके डायरेक्टर्स तो उन्हें डांटते नहीं थे, लेकिन सेट पर मौजूद सीनियर्स एक्टर्स का बर्ताव उनके साथ अच्छा नहीं था. 
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में शिवांगी ने बताया कि सीनियर्स स्टार्स की कौन सी बात उन्हें सबसे ज्यादा हर्ट करती है. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कौन सी बात पर वो अपनी वैनिटी वैन में जाकर खूब रोई थीं. शिवांगी ने बताया कि उनके पहले शो के सेट पर सीनियर एक्टर्स ने उनके बारे में कहा था- पता नहीं कहां से ले आते हैं. सिर्फ शक्ल देखकर ले आते हैं. एक्टिंग तो आती नहीं. हमारा टाइम वेस्ट हो रहा है. 
शिवांगी ने बताया कि उनकी मां ने ये बातें सुन ली थीं, लेकिन उन्होंने इसपर रिएक्ट नहीं किया था. शिवांगी की मां ने उनसे कड़ी मेहनत करने के लिए कहा था. 
शिवांगी के लिए रोए थे उन्हें बुरा कहने वाले लोग
शिवांगी ने आगे बताया कि जब वो शो छोड़ रही थीं तो वही लोग उनके लिए रो रहे थे. एक्ट्रेस ने कहा- मुझे याद है शूट के आखिरी दिन जब मैं शो छोड़कर जा रही थी तो वही लोग काफी रोए थे. लेकिन उनके शब्दों से मुझे काफी दुख पहुंचा था. 
शिवांगी ने यह भी बताया कि पहले वो कोरियोग्राफर बनना चाहती थीं, लेकिन उनके होम टाउन में लोगों ने उनका काफी मजाक उड़ाया था. इसके बाद उन्होंने मुंबई आकर एक्टिंग में अपना लक आजमाया. उन्हें अपना पहला ब्रेक तमिल एड के लिए मिला था और आज शिवांगी टीवी की मोस्ट फेवरेट एक्ट्रेस बन चुकी हैं.